शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने से देश की होगी तरक्की : रमापति राम




श्री जगत नरायण ब्रम्हदेव तिवारी इण्टर कालेज पकड़ी वीरभद्र,देवरिया में हुआ प्रशासनिक भवन का शिलान्यास

देवरिया- श्री जगत नरायण ब्रम्हदेव तिवारी इण्टर कालेज पकड़ी वीरभद्र,देवरिया में प्रशासनिक भवन का शिलान्यास के अवसर पर मुख्य अतिथि सदर सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने विधि -विधान से पूजा पाठ के उपरान्त मौजूद अभिभावक व शिक्षको को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की तरक्की के लिए शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाना आवश्यक है। यह विद्यालय जिले के अन्तिम बार्डर पर होने के बावजूद शिक्षको के मेहनत के बल पर अनेको युवाओ को अच्छी शिक्षा देकर उंचे पद पर पहुंचाने काम किया है। शिक्षक समाज का आइना होता है। किसी भी देश व प्रदेश की दिशा वहां की शिक्षा व्यवस्था से तय होंती है। सदर सांसद श्री त्रिपाठी ने कहा कि समाज के सभी वर्ग के युवाओं को एक तरह की शिक्षा दिये जाने के लिए सरकारी विद्यालय कटिबद्ध हैं। गरीब व कमजोर लोगो को सरकारी विद्यालय के माध्यम से ही उंचे स्तर तक की शिक्षा मुहैया होती है। आज का दिन श्री जगत नरायण ब्रम्हदेव तिवारी इण्टर कालेज पकड़ी वीरभद्र में प्रशासनिक भवन के भूमिपूजन के अवसर पर मै पहुंचकर काफी उत्साहित हूं कि यह विद्यालय लगातार अपनी पुरानी परम्पराओं व धरोहर को कायम रखने के लिए प्रबंधन प्रशासन मेहनत व लगन से लगा हुआ है। मुख्यालय से दूर होने के बावजूद यह विद्यालय लगातार छात्रो को अच्छी शिक्षा देने के लिए जागरूक है। सरकार विद्यालयों को इसी विद्यालय की तरह प्रयास करके अपनी गरिमा को कायम रखने की जरूरत है। जिससे हमारे देश के युवा भविष्य सुरक्षित व संस्कारित शिक्षा लेकर उंचे पदो तक पहंुच जनपद का नाम रोशन करते रहे। रामपुर कारखाना के विधायक प्रतिनिधि संजीव कुमार शुक्ल ने विद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार व क्षेत्र की जनता की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यालय से दूर यह विद्यालय इस क्षेत्र के गरीब कमजोर सभी वर्ग के छात्रो के लिए शिक्षा के क्षेत्र में वरदान साबित हो रहा है। दिनों- दिन यह विद्यालय प्राइवेट विद्यालयों की तुलना में अपनी मजबूती को लगातार आगे रखकर जनता की  सेवा के लिए समर्पित है। इसीक्रम में विद्यालय के संरक्षक व पूर्व प्रमुख गिरिजा शंकर तिवारी ने कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि सांसद रमापति राम त्रिपाठी को फूल माला पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह,अंगवस़्त्र देकर सम्मानित करने के उपरान्त कहा कि यह विद्यालय अपने पुरानी परम्पराओं के अनुसार छात्राओं को उच्च कोटि की शिक्षा देने के लिए हमेशा संकल्पित है। विद्यालय में प्रशासनिक भवन की शिलान्यास कार्यक्रम के बाद बहुत जल्द यहां एक विशाल प्रशासनिक भवन बनकर तैयार हो जायेगा जिससे विद्यालय में किसी भी कार्यक्रम के लिए काफी सुगमता होगी। इस दौरान शुद्ध पेयजल के लिए पानी की टंकी का फीता काटकर शुभारम्भ किया।
      कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य हरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त अवसर पर अनिल त्रिपाठी, हरैया कुटी के महन्थ राधिका शरण, रमाकान्त राव, उदय प्रताप पाण्डेय, शैलेश त्रिपाठी, हृदयनरायण दूबे, मदन मोहन त्रिपाठी,सुरेश प्रसाद गौड़,अनिल कुमार चौबे,वेद प्रकाश द्विवेदी, प्राचार्या सलमा बानो व कालेज के शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार