भागलपुर में नदी में डूबने से चाचा भतीजा की मौत

 

विशाल मिश्रा

भागलपुर, देवरिया । नदी में डूब रहे भतीजा को बचाने गया चाचा भी डूब गया ‌।  दोनों चाचा भतीजा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया । नदी किनारे ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
मईल थाना क्षेत्र के मईल गांव निवासी विकास यादव उम्र 28 वर्ष पुत्र राम चन्द्र टाइगर अपने चार वर्षीय भतीजा आदित्य पुत्र डब्लू उर्फ सचिन  को लेकर नदी किनारे स्थित धान के खेत में खाद व दवा का छिड़काव करने गया था । चाचा को खेत में देख आदित्य का बाल मन नदी में स्नान करने के लिए मचल उठा और वह चुपके से नदी किनारे स्नान करने चला गया। नदी किनारे पहुंचा ही था कि उसका पैर फिसल गया और वह नदी में डूबने लगा । उसकी चीख सुन कर उसके चाचा की नजर पड़ी तो वह घबरा गया। डूबते भतीजे को बचाने के लिए दौड़ कर नदी में कूद पड़ा। नदी की गहराई में वह फंस गया और दोनों डूब गए । घटना की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई ।  नदी किनारे ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस और ग्रामीणों के अथक प्रयास से दोनों का शव बाहर निकालने में सफलता हासिल हो गई । थानाध्यक्ष मईल शैलेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया गया।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार