गैरेज अंदर सोये युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या, मची सनसनी
जनसंदेश न्यूज़
माण्डा/प्रयागराज। माण्डा क्षेत्र के खवास के तारा चौराहे पर धारदार हथियार से विजय राज की निर्मम हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी होते ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई। मौके भारी संख्या में लोग जुट गये।
बता दें कि विजय राज पुत्र रामदेव खवास के तारा चौराहे पर गैरेज खोल रखा था। विजय राज अपने परिवार का भरण पोषण इसी गैरेज से कमाकर करता था। प्रतिदिन की तरह विजय राज गैरेज को बंद कर रात गैरेज में ही सो जाता था। गैरेज न खुलने से आसपास के लोग विजय राज को गैरेज खोलने की आवाज लगाएं फिर भी गैरज के अंदर से किसी भी प्रकार की आवाज न निकलने से वहां पर मौजूद लोगों के मन में कई तरह की बातें उत्पन्न होने लगी, गैरेज के पास जाकर देखा गया तो विजय का किसी ने गला रेतकर हत्या कर दी थी।
मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही घटनास्थल पर पहुंच गई। विजय राज की हत्या से पूरा परिवार हैरान है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। विजय राज की हत्या किसने की यह जानकारी अभी तक नहीं लग पाई है। पुलिस से बातचीत करने पर पुलिस ने बताया कि छानबीन चालू है, जल्द से जल्द हत्या का खुलासा किया जाएगा। मौके पर सीओ मेजा डॉ भीम कुमार गौतम, माण्डा प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार पांडेय सहित भारी पुलिस बल तैनात रही।