घर में घुसकर चाचा-भतीजे को मारी गोली, चाचा की मौत, मची सनसनी



अजय सिंह उर्फ राजू

मरदह/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के बोगना गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब गांव निवासी अनिल सिंह (46) को घर में घुस कर गांव के ही दबंगो गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद दबंग बदमाश  फरार हो गए। आनन-फानन में परिजन जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने को युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं अनिल सिंह के भतीजे राजकुमार व गांव निवासी हरिकेश राम के पैर में भी गोली लगी है। जिनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है, जो मुंबई से ही चला आ रहा है। अनिल सिंह मुंबई में ही रहकर कंपनियो में मजदूर उपलब्ध कराने का काम करते थे। इनका पूरा परिवार मुंबई में ही रहता था। मृतक की पत्नी सीमा सिंह, पुत्र अंकित (20) सनी सिंह(12) बड़े भाई कल्पनाथ सिंह का रो रो कर बुरा हाल हो गया था। घटना के बाद मौके पर  मरदह, बिरनो, दुल्हपुर थानों के साथ- साथ एसपी ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद पहुंचे।

इस वारदात में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी में जुट गए है। ग्रामीणों के अनुसार अनिल सिंह वाराणसी में एक जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए गांव आये हुए थे। जिसके बाद यह घटना हुई। गांव में इस हत्या की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं।



 

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार