आधी रात भरभरा कर गिरा मिट्टी का दीवार, दबकर किसान की मौत, मची चीख-पुकार



रविन्द्र श्रीवास्वत

नंदगंज/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के डंडापुर गांव निवासी बुजुर्ग सीताराम यादव (70) की बुधवार की रात में मिट्टी के दीवार गिरने से दबकर मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया हैं। जानकारी के अनुसार सीताराम यादव बुधवार की रात खाना खाने के बाद अपने मिट्टी से बने घर मे सो रहे थे। रात में लगभग एक बजे अचानक मिट्टी की जर्जर दीवार भरभरा कर गिर गई। जिसके मलवे में सीताराम दब गये। परिजन की चीख पुकार की आवाज सुनकर गांव के लोग भी आ गये। गांव वालों ने काफी मशक्कत करके मिट्टी का मालवा हटाकर सीताराम यादव को बाहर निकाला और तत्काल गांव के ही एक डाक्टर के यहां ले गये। जहाँ डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक सीताराम बहुत गरीब किसान थे। किसी तरह खेती बारी करके परिवार का जीविका चलाते थे। मृतक के दो पुत्र दरोगा (22) व सचिन (14) और छह पुत्रियाँ है। लड़कियों की शादी हो चुकी है। सूचना पर पहुंचे उप निरीक्षक बलवंत ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर राजस्व विभाग की टीम भी मौजूद रही। मृतक की पत्नी तिलेशरी देवी सहित परिजनों को रो रो कर बुरा हाल रहा।





Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार