भाजपा विधायक ने रविंद्रपुरी में नाली, सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारें कर रही काशी का नियोजित विकास

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने गलियों का किया निरीक्षण, बनाने का दिया निर्देश



जनसंदेश न्यूज़

वाराणसी। विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने रविंद्रपुरी लेन नंबर-10 में नाली, सड़क व इंटरलॉकिंग पटरी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसका निर्माण लोक निर्माण विभाग करेगा।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने वाराणसी के नियोजित विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति हृदय से आभार जताया। कहा कि 15 वर्षों के सपा-बसपा शासनकाल में काशी में मूलभूत सुविधाओं का टोटा हो गया था। अब केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारें काशी का नियोजित विकास कर रही है। 

उन्होंने क्षेत्रीय जनता से कहा कि निर्माण कार्य में लगने वाला धन उन्हीं का है। जनता जो टैक्स देती है, उसी से यह सड़क बन रही है। इसलिए इसके निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर आप सभी पूरी नजर रखे। अच्छी गुणवत्ता से हुआ निर्माण कार्य वर्षों तक ठीक रहता है। 

अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय पार्षद राजेश यादव चल्लू ने कैंट विधानसभा के विकास के लिए विधायक सौरभ श्रीवास्तव के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम में लालजी सिंह, शरद यादव, राजेन्द्र गुप्ता, राजेन्द्र माझी, बाले खां, शम्भू यादव, कन्हैया यादव, अमरुद्दीन, रामचन्द्र माझी, लालजी साहनी, शामू यादव, बासू दादा, तेजेश्वर जायसवाल, बिन्नी मिश्र आदि उपस्थित थे।



गलियों का किया निरीक्षण

तत्पश्चात विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बंगालीटोला के पार्षद चंद्रनाथ मुखर्जी, नगर निगम के मुख्य अभियंता व अन्य अधिकारियों के साथ गलियों का निरीक्षण किया और मां दुर्गा पूजनोत्सव के पूर्व सभी गलियों को दुरुस्त कराने का अफसरों को निर्देश दिया। विधायक ने सभी पंडालों के सामने व पंडाल की तरफ जाने वाले मार्गों को पूरी तरह से दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मां दुर्गा पूजनोत्सव के लिए वृद्ध, महिलाएं व बच्चे पंडालों में जाते हैं। उबड़-खाबड़ गलियों से उन्हें चोट पहुंच सकती है। इसलिए समय रहते रात-दिन काम करा कर सभी गलियों को दुरुस्त करा लिया जाना चाहिए। साथ ही इन रास्तों की समुचित साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था को भी ठीक किया जाना चाहिए।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार