दशहरा स्पेशल में माता सीता के रोल में दिखेंगी अंगुरी भाभी और मनमोहन तिवारी बनेंगे भगवान राम



डॉ. दिलीप सिंह

इंदौर। जैसा कि हम सब जानते हैं कि दशहरे के मौके पर राक्षस राजा रावण पर भगवान राम की विजय और बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया जाता है। एण्ड टीवी के शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ के दशहरा स्पेशल एपिसोड्स में एक ड्रीम सीक्वेंस में इसके सार को कैप्चर किया गया है, दर्शक जल्द ही अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) को माता सीता और मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौड़) को भगवान राम के रूप में देखेंगे। 

एक ओर, तिवारी पूरी तरह से भगवान राम के अवतार में नजर आयेंगे और धोती, कमर बंद, एक लम्बा गमछा, मुकुट, गले की माला, बाजूबंद, हाथ में कड़े और धनुष बाण पहनेंगे। वहीं दूसरी तरफ, देवी अवतार में अंगूरी, सफेद और लाल रंग की साड़ी पहने नजर आएंगी और बहुत ही सुन्दर आभूषणों और एसेसरी से सुसज्जित होंगी।

प्रतिभाशली सिंगर, श्रेया घोषाल द्वारा गाए गाने  मेरे ढोलना सुनश् पर डांस करके, मॉडर्न कॉलोनी की यह जोड़ी हर किसी को हैरान कर देगी और साथ ही दर्शकों का मनोरंजन करते हुए उनके अंदर दशहरे के त्यौहार के उत्साह को जाग्रत करेंगे। इस सीक्वेंस के बारे में बातचीत करते हुए शुभांगी अत्रे ने कहा, ष्डांस करना मेरा जुनून है और किसी भी सीन में अगर डांस शामिल होता है तो वह मेरे लिए एक सुखद अनुभव ही होता है। 

मुझे देवी अवतार का लुक बहुत पसंद आया और बिलकुल रानी की तरह महसूस हुआ। यह एक मजेदार सीक्वेंस था और रोहिताश्व जी के इसमें होने से यह और अधिक मजेदार और मनोरंजक बन गया।ष् रोहिताश्व गौड ने कहा, ष्हालांकि मैं एक डांसर नहीं हूं, लेकिन मैं नृत्य का आनंद हमेशा लेता हूं, खासकर तब जब मुझे खुबसूरत और प्रतिभाशली डांसर, शुभांगी जी के साथ परफॉर्म करने का मौका मिला हो। हमने इसके हर पल का आनंद लिया। शुभांगी जी सच में देवी की तरह लग रही थीं। इस स्पेशल सीक्वेंस ने सिर्फ परदे पर ही नहीं बल्कि परदे से बाहर भी इस त्यौहार के जश्न के उत्साह को जगा दिया है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा