घर में साड़ी के फंदे से लटकती मिली विवाहिता, गला दबाकर हत्या का आरोप



अजय सिंह उर्फ राजू

मरदह/गाजीपुर। संदिग्ध परिस्थितियों विवाहिता की मौत से क्षेत्र में सनसनी मच गई। थाना क्षेत्र के गहिली बसारिखपुर गांव में बुधवार की सुबह विवाहिता कंचन देवी (26) ने कच्चे घर में धरन से साड़ी के फंदे से लटकती मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक महिला को ढाई साल का एक लड़का सत्या भी है। 

गांव निवासी मृतका के पति विजय कुमार गौतम जखनियां में प्राइवेट बैंक में काम करते है। विजय कुमार की शादी कंचन से 2014 मई 25 में अदरी, इंदारा थाना हलधरपुर मऊ जिले में हुई थी। ससुराल वालों ने बुधवार की सुबह मृतका के मायके वाले को फोन से सूचना दी। जिसमें माता कमला देवी, पिता देवेंद्र कुमार, भाई दीपू भी मौके पर पहुंचे हुए थे। जिनका रो रोकर बुुुुरा हाल था। मृतक के परिजनों ने ससुरालजनों पर गला दबाकर मारने का आरोप लगाया। 

सीओ कासीमाबाद महिपाल पाठक व थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण कर घर वालों से पूछताछ किया। इस संबंध में सीओ कासिमाबाद महिपाल पाठक ने बताया कि मृतका के भाई दीपू कुमार के तहरीर पर शव को पीएम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो जाएगा और विधिक कार्यवाही की जाएगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा