बाइक-टेंपो की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर में एक की मौत, दूसरा गंभीर




सुभाष मिश्रा 

मीरजापुर (मड़िहान)। मड़िहान थाना क्षेत्र के बेला मंदिर के पास शुक्रवार की सुबह विपरीत दिशा में जा रहे मोटरसाइकिल व टेंपो में टक्कर हो गया। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं ऑटो चालक कर इलाज चल रहा है।

सूचना के मुताबिक मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला मंदिर के पास धीरेंद्र कुमार निवासी हमाम दरवाजा, जौनपुर जो बाइक नंबर यूपी 62 बीई 3562 से जौनपुर की तरफ जा रहा था। वहीं विपरीत दिशा से आ रही टेंपो यूपी 63 एटी 7327 से उसके बाइक की टक्कर हो गई। जिससे धीरेंद्र कुमार व टेंपो में सवार चंद्रिका यादव निवासी धोरा कुंड, घोरावल, सोनभद्र घायल हो गए। सूचना पर थाना मड़िहान पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु भेजा गया। जहां जिला चिकित्सालय में धीरेंद्र कुमार की मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार