यूपी में उप-चुनाव के लिए स्टार प्रचारक होंगे राजनाथ, सभी सात सीटों पर करेेंगे चुनाव प्रचार



लखनऊ। यूपी विधानसभा की सात सीटों के लिये तीन नवम्बर को होने वाले उपचुनाव के प्रचार की कमान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 30 दिग्गजों को सौंपी गयी है। भाजपा आलाकमान ने विधानसभा उपचुनाव के लिये रविवार को स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी। सूची में श्री राजनाथ सिंह, श्री योगी के अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,डा दिनेश शर्मा, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह,सुनील बंसल,साध्वी निरंजन ज्योति, संजीव बालियान, स्वामी प्रसाद मौर्य, श्रीकांत शर्मा, दिनेश लाल यादव निरहुआ,बृजेश पाठक और डा महेन्द्र सिंंह शामिल हैं। यूपी में जिन सात सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें से छह में भाजपा को 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल हुयी थी जबकि जौनपुर की मल्हनी सीट पर सपा का कब्जा था। एजेंसी



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार