मंदिर में सेवादार का गला रेता, ग्रामीणों का आरोप-नवरात्रि में दी गई नरबलि



संजय दुबे

मिर्जापुर। चील्ह थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव में मंदिर के सेवादार की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस को शव हटाने को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया। स्थानीय लोग एसपी को बुलाने पर अड़े रहे। एसपी व एएसपी, सीओ सदर के आने पर पुलिस शव को ले जाने दिया गया। सूत्रों के मुताबिक नवरात्र में बलि चढ़ाने की आशंका भी जताई जा रही है। 

धौरहरा गांव निवासी मुन्ना (25) पुत्र राम सजीवन सरोज गांव के ही हनुमान, शिव व बरम बाबा के मंदिर में सेवा का कार्य करता था। रात में वह खाना खाकर मंदिर पर सोने आया था। रात में वह चबूतरे पर सोया था। सुबह साढ़े पांच बजे गांव की एक महिला मंदिर में पूजा करने पहुंची तो मंदिर में गला रेता हुआ शव पड़ा देखा।

महिला ने शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे। शव मिलने की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर चील्ह पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शव को मंदिर से हटवा कर पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाह रही थी, लेकिन परिजन शव न ले जाने के लिए अड़ गए। परिजन हत्यारों को पकड़ने व एसपी के आने की मांग करते रहे।

सूचना पर एसपी अजय कुमार सिंह व एसपी सिटी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों व ग्रामीणों ने आशंका जताई कि किसी ने मंदिर के अंदर बलि देने की नियत से उसकी हत्या की है। 




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार