हाईकोर्ट के आदेश शासन दो पुलिस क्षेत्राधिकारियों को किया निलंबित, दुष्कर्म मामले में लापरवाही के आरोप



अनूप मिश्रा

प्रयागराज। दुष्कर्म के मामले में लापरवाही के आरोप में प्रयागराज जिले में 2 पुलिस उपाधीक्षक नवीन कुमार नायक व सच्चिदानंद को शासन ने निलंबित कर दिया। यह निलंबन उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद हुआ। 

बता दें कि मेजा इलाके में एक युवती के अपहरण के मामले में एक के खिलाफ कार्रवाई और बाकी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं किए जाने को लेकर पीड़िता के घर वाले पुलिस के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गए थे। वहां पर पुलिस अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं था। जब पीड़िता ने 164 के बयान में चारों आरोपियों के नाम लिए तो सिर्फ एक आरोपी के खिलाफ क्यों कार्रवाई हुई। तब तक दो विवेचको ने मामले की विवेचना की थी।

तत्कालीन सीओ व वर्तमान सीओ सच्चिदानंद ने उनकी विवेचना को स्वीकृत किया था। हाईकोर्ट में विवेचको को और सीओ के खिलाफ तीखी टिप्पणी करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। रविवार को दो विवेचक मुन्नालाल और मोहम्मद अजहर को सस्पेंड कर दिया गया था, एडीजी प्रेम प्रकाश ने दोनों क्षेत्राधिकारियों नवीन नायक सच्चिदानंद को सस्पेंड करने की स्वीकृति शासन से की थी। सोमवार रात दोनों अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया।

 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार