अब इन स्टेशनों पर नहीं रूकेंगी ट्रेन, ठहराव कम होने से ट्रेनों की रफ्तार होगी तेज!

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर



जनसंदेश न्यूज़

नई दिल्ली। रेल प्रशासन ने गोरखपुर के रास्ते चलने वाली 11 ट्रेनों का ठहराव छोटे स्टेशनों पर बंद कर दिया है। जिन ट्रेनों का ठहराव खत्म किया गया है, उनमें अभी तीन ट्रेनें चल रही हैं। बाकी ट्रेनें अगले महीने से चलेंगी। सरकार के इस निर्णय के बाद ठहराव कम होंगे तो ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी और समय की भी बचत होगी। 

दरअसल, कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव छोटे स्टेशनों पर भी है जहां यात्रियों का आवागमन बेहद कम हो गया है। पूर्व में जनप्रतिनिधियों की पैरवी पर रेलवे बोर्ड ने ठहराव बढ़ा दिए थे। समीक्षा में पाया गया कि ठहराव खत्म होने से ट्रेनें 20 से 30 मिनट पहले पहुंच जाएंगी। 

रेलवे के इस फैसले से छोटे स्टेशनों के यात्रियों को जरूर परेशानी होगी। अब उन्हें ट्रेन में सवार होने के लिए आसपास के ठहराव वाले स्टेशन पर पहुंचना होगा। गोरखपुर होकर चलने वाली ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस का ठहराव मगहर और मुंडेरवा स्टेशन पर खत्म कर दिया गया है। लखनऊ इंटरसिटी मगहर और जरवल रोड पर अब नहीं रुकेगी।?

इस इन स्टेशनों पर नहीं होगा ट्रेनों का ठहराव

बरौनी-ग्वालियर-बरौनी मगहर तथा मुंडेरवा

गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी मगहर, जरवल रोड

गोरखपुर-बांद्रा-गोरखपुर गौर

मुजफ्फरपुर-आनंद विहार बस्ती

गोरखपुर-एशबाग एक्सप्रेस उस्का बाजार, बृजमनगंज

सहरसा-अमृतसर-सहरसा देवरिया सदर

हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस जीरादेई, दाउदपुर

आनंद विहार-सीतामढ़ी छपरा कचहरी

कृषक एक्सप्रेस महुपुर

बांद्रा-मुजफ्फरपुर-बांद्रा मगहर, स्वामी नारायण छपिया

बस्ती-प्रयागघाट-बस्ती कटरा, बभनान





Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार