निर्माणाधीन मकान में सो रहे मजदूर की अज्ञात बदमाश ने गला रेतकर की हत्या, मची सनसनी



डॉ सुधाकर पांडेय

प्रयागराज। धूमनगंज थाना क्षेत्र के झलवा देवघाट प्रयाग में गुरुवार की देर रात सोते वक्त एक मजदूर की अज्ञात बदमाश ने गला रेत कर हत्या कर दी। सुबह जब आसपास के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

जानकारी के अनुसार धूमनगंज थाना क्षेत्र के झलवा देवघाट प्रयाग में राजा शुक्ला के निर्माणाधीन मकान में मजदूर रामकृष्ण उम्र 30 वर्ष मजदूरी का काम करता था। वह कौशांबी के पश्चिम शरीरा का रहने वाला था। सुबह जब लोगों ने खून से लथपथ उसको देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर एसपी सिटी, सीओ और इंस्पेक्टर घटनास्थल पर पहुंचे।

वहीं पुलिस वालों का कहना है कि मजदूर रामकृष्ण कौशाम्बी के पश्चिम शरीरा का रहने वाला था। वह यहां दो साथियों के साथ राजा शुक्ला के निर्मानाधीन मकान में काम कर रहा था। रात में सोते समय किसी ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी। जख्मी हालत में उसे काल्विन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मजदूर की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। घरवालों की आंखों से आंसू थम नहीं रहे हैं।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार