कोरोना संकट के बाद फिर चालू होंगे कोचिंग संस्थान, सुरक्षा मानकों का रखा जायेगा पूरा ख्याल
संकल्प ट्यूटोरियल के सभी शाखाओं में 19 अक्टूबर से शुरू होंगी कक्षाएं
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। कोरोना संकट के कारण पिछले लंबे से समय बंद चल रहे कोचिंग सेंटर अब खुलने लगे है। इसी कड़ी में संकल्प ट्यूटोरियल ने भी अपने सभी आठ शाखाओं को आगामी 19 अक्टूबर से खोलने जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए संकल्प ट्यूटोरियल के प्रबंध निदेशक अशोक चौरसिया ने बताया कि कोचिंग सेंटर कोविड-19 के सभी सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर संचालित की जायेगी। जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के सीबीएसई व यूपी बोर्ड के विज्ञान और वाणिज्य वर्ग की कक्षाएं आरंभ करने जा रहा है। जिसमें छात्रों को सुरक्षा को देखते हुए विशेष इंतजाम किये गये है।
उन्होंने बताया कि क्योंकि कोरोना संकट के कारण काफी समय नष्ट हो चुका है, इसलिए सीमित समय में कोर्स पूरा करने के लिए क्रैश कोर्स मैथेड से अध्यापन किया जायेगा। प्रत्येक बैच में पूरा कोर्स तैयार करने की तैयारी के साथ ही ऑफ लाइन क्लास ज्वांइन करने वालों को ऑन लाइन क्लासेस व रिकार्डेड वीडियो लेक्चर उपलब्ध कराने की निशुल्क सुविधा दी जायेगी।
इसके साथ ही नये कोर्स के आधार पर कम्प्यूटराज्ड कोर्स मैटेरियल, परीक्षा की तैयारी के लिए वीकली टेस्ट, अपडेटेड प्राब्लम शीट तथा डाउट क्लीयर सेशन चलाया जायेगा। इसके साथ्ज्ञ ही सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखते हुए कोविड के सुरक्षा मानकों को पूरा ध्यान रखा जायेगा। इस दौरान डॉ. अजय चौरसिया, डॉ. संजय चौरसिया, संजय भगत, अमित पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह, शशांक कुमार, रितेश श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।