तीन महीने पहले बिजली ठीक करते समय करंट से झुलसे संविदाकर्मी की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

सब स्टेशन पर शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन

तीन महीने पहले मिर्जापुर रोड पर खंंभे से गिरा था संविदाकर्मी

 परिजनों का आरोप, बिजली अधिकारी व ठेकेदार ने नहींं ली सुधि


अनीस अख्तर

गोपीगंज़/भदोही। विद्युत पोल पर चढ़कर कार्य करते समय गिरा संविदा विद्युतकर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गया था। बुधवार की रात उपचार के दौरान संविदाकर्मी की मौत हो गयी। गिराई सब स्टेशन पर शव को रखकर मुआवजे की माँग करने लगे।

जानकारी के अनुसार गोपीगंज थाना क्षेत्र के होलपुर गांव निवासी अंतराज बिन्द (32) पुत्र श्यामलाल विंद संविदा विद्युत कर्मी के पद पर कार्यरत था। अंतराज 27 जून को मिर्जापुर रोड स्थित तिराहे पर पोल पर काम करते समय करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया था।

इसके बाद परिजनों ने विद्युत कर्मी का उपचार वाराणसी समेत अन्य कई अस्पतालों में करवाया था।अंतराज की मौत बुधवार रात उसके घर पर हो गई थी। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को गिराई स्थित विद्युत सब स्टेशन पर रखकर धरना प्रदर्शन किया।


मृतक के पिता श्यामलाल ने बताया कि घायल संविदा कर्मी के उपचार में विभागीय सहयोग नही मिला। बिजली विभाग का कोई भी ठेकेदार व अधिकारी उसे देखने तक नही आया। जिसको लेकर सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने थाने का घेराव किया और मुआवजे की मांग पर अडिग रही। स्थानीय पुलिस ने हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। मृतक को चार लड़कियां व एक लड़का है। अभी 8 दिन पूर्व एक लड़की का जन्म हुआ है। अंतराज की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं।

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल ने अपनी तरफ से मृतक के परिजनों को 10000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की है।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार