रास्ते के विवाद में मंदिर की बाउंड्री गिराई, ग्रामीणों में भारी आक्रोश, भारी फोर्स पहुंची

सीओ व नायाब तहसीलदार की मध्यस्थता से सुलझा मामला



अशीष निषाद

अतरौलिया/आजमगढ़। थाना क्षेत्र के ग्रामसभा जोगीपुर, परानपुर में सैकड़ों वर्ष पुराने शिव मंदिर की बाउंड्री निर्माण कार्य के दौरान विवाद होने पर विपक्षी ने मंदिर की बाउंड्री तोड़ दी। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ व नायाब तहसीलदार ने ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर मामले का निस्तारण कराया। 

बता दें कि थाना क्षेत्र के ग्रामसभा जोगीपुर ,परानपुर में सैकड़ों वर्ष पुराने शिव मंदिर की बाउंड्री का निर्माण चल रहा था। विपक्षी रामआसरे यादव द्वारा बार-बार बाउन्ड्री तोड़ी जा रही थी, जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त था। जिसे लेकर फिर आज ग्रामीणों और विपक्षी में विवाद होने लगा। मौके पर क्षेत्राधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ला तथा नायब तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार सिंह पहुंच गए तथा दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह समझौता कराने का प्रयास किये। 

किसी तरह मामले का निस्तारण कर दिया गया। जिसमें दोनों पक्ष ने अपनी सहमति जाहिर की। नायब तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि गांव वासियों द्वारा मंदिर की जिस दीवार का निर्माण कार्य चल रहा है। वह निर्माण कार्य जारी रहेगा। इसमें कोई व्यवधान नहीं है। विपक्षी की जो रास्ते की समस्या थी, उसको भी दूसरी तरफ से रास्ता निकालकर पंचायत भवन के बगल से रास्ता दे दिया गया है। 



वही महिला ग्राम प्रधान पुत्र जगदीश पांडेय ने बताया कि यहां मंदिर व रास्ते का विवाद था, जो नायब तहसीलदार व विपक्षी रामाश्रय यादव तथा ग्रामीणों के बीच सबके सामने बताया गया कि मंदिर के पूर्व से रास्ता निकालने के लिए मैं संकल्पित हूं तथा ग्राम प्रधान द्वारा मिट्टी डालकर बनवाया जाएगा। वहीं विपक्षी रामआसरे यादव ने बताया कि मंदिर के किनारे से मेरे आने जाने का रास्ता था जो मंदिर की बाउंड्री बन जाने से अवरुद्ध हो गया। जिसकी हमने प्रशासन से मांग की थी। यही विवाद था जो सर्व सहमति से तय हुआ कि मंदिर के पूरब पोखरे से होते हुए दक्षिण पंचायत भवन के पीछे से रास्ता बनवा दिया जाएगा। जो आरसीसी में जाकर मिलता है। जिस पर मैंने अपनी सहमति जता दी। ग्रामीणों ने भी इस पर अपनी सहमति जताई, जिससे इस विवाद को सूझबूझ से हल कर लिया गया।

मौके पर नायब तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ला, एसएसआई माखन सिंह, एस आई रविंद्र प्रताप यादव, कांस्टेबल अरविंद तिवारी, संदीप, भोलू, राजन, अंकिता भट्ट तथा समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार