बनारस के प्रसिद्ध हार्ट स्पेशलिस्ट डाॅ. अश्वनी जैन की कोरोना से मौत

प्रतिकात्‍मक तस्‍वीर

जनसंदेश न्यूज

वाराणसी। कोरोना वायरस से पीड़ित शहर के प्रख्यात हार्ट स्पेशलिस्ट डा. अश्वनी जैन (61) का गुरुवार को दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गयी। ये बनारस के ऐसे डाक्टर थे, जिनके क्लीनिक पर उपचार कराने के लिए समूचे पूर्वांचल से मरीज आते थे। 

अश्वनी जैन संक्रमित होने के बाद होम क्वारंटीन थे। इसके बाद तबियत बिगड़ने पर परिवार के लोग बेहतर इलाज के लिए उन्हें नौ अक्टूबर को दिल्ली लेकर रवाना हो गए। दिल्ली एक निजी अस्पताल में उन्हें बीते दस अक्टूबर को इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने गुरुवार की शाम अंतिम सांस ली। अस्पता में भर्ती होने के दो दिन बाद उन्हें वेंटिलेटर पर डाल दिया गया। 

उनकी मौत की खबर लगते ही शहर के चिकित्सकों में शोक की लहर दौड़ गयी। परिवार के सदस्य इस समय दिल्ली में ही हैं। डा. अश्वनी जैन शहर में हार्ट के स्पेशलिस्ट चिकित्सक के रूप में जाने जाते थे। मृदृभाषी 61 वर्षीय डा. अश्वनी जैन वाराणसी के कई निजी चिकित्सालय में बतौर विजिटर चिकित्सक के रुप में भी कार्यरत थे, जहां वो हर तरह के मरीजों का इलाज करते थे।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार