नारी जागरण की दिशा में एक सार्थक पहल मिशन शक्ति अभियान-बीना सिंह

 आइडियल वूमेन वेलफेयर सोसायटी ने निकाली जागरूकता रैली



जनसंदेश न्यूज़

वाराणसी। आइडियल वूमेन वेलफेयर सोसाइटी के छात्राओं द्वारा शुक्रवार को मिशन शक्ति और पुलिस हमारे मित्र के तहत जीटी रोड चुरामन पुर भुल्लन पुर चौराहा जीटी रोड से लखनपुर नाथूपुर घूघुल पुर होते हुए डी, एल, डब्ल्यू तक जन जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में भुल्लन पुर के ग्रामीण महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 

इस मौके पर संस्था सचिव बीना सिंह ने पुलिस प्रशासन और मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान नारी सशक्तिकरण की दिशा में किया गया एक सार्थक पहल है। इस अभियान से ना सिर्फ नारी जागरण का कार्य संभव हो सकेगा, बल्कि महिलाओं को भी अपनी शक्तियों को पहचानने और जानने हेतु जागरूक किया जा सकेगा। यह अभियान नारी सुरक्षा और स्वांलबन की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।  

रैली के माध्यम से ग्राम वासियों को महिलाओं से सम्बन्धित सभी हेल्प लाइन नंबर की जानकारी दी गई तथा बताया गया कि ये हेल्पलाइन नंबर महिलाओं को आपात स्थिति में मदद पहुंचाने का कार्य करेंगे। इस मौके पर संस्था सदस्य नंदिनी शर्मा, पूजा बिंद, कोमल, अनीता, सोनी तिवारी, रूपा नेहा भारती, पूनम, अंजली गौड़, राखी, रूपा आदि महिलाएं उपस्थित रहीं। 




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार