भाजपा मन्डल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
सतेंद्र चौधरी
बिजनौर: आज भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा मन्डल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नजीबाबाद स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य/मुख्य वक्ता निवर्तमान सांसद राजा भरतेंद्र सिंह रहे और कार्यक्रम अध्यक्षता नगर अध्यक्ष पंकज शर्मा ने की। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करते हुए राजा भरतेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले 6 सालों में हुए अंत्योदय प्रत्यन विषय द्वारा उपस्थित समस्त अपेक्षित कार्यकर्ताओं को मार्ग दर्शन कराया गया है। साथ ही भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। मन्डल शिविर में विधानसभा संयोजक व जिला सह संयोजक मन्डल प्रशिक्षण शिविर संदीप तायल, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजीव अग्रवाल, जिला सह मीडिया प्रभारी विक्रांत चौधरी जिला कार्यकारिणी सदस्य रुस्तम यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मोर्चा मोनिका यादव, नगर महामंत्री विशाल माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे।