एसडीएम ने संभाला चकिया नगर पंचायत का कार्यभार, कर्मचारियों को मिलेगी दिवाली गिफ्ट, महीनों से अवरूद्ध सैलरी......

कर्मचारियों का महीनों से अवरूध्‍द सैलरी मिलने की उम्‍मीद


वैभव मिश्रा 
चकिया/चंदौली। उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा ने नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार बागी के असामयिक देहांत के बाद खाली चल रहे चेयरमैन की जिम्मेदारी को मंगलवार की देर शाम संभाला। उपजिलाधिकारी द्वारा जिम्मेदारी ग्रहण करते ही कार्यालय के तैनात कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। 

 दरअसल बीते 14 जुलाई से नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार बागी के अस्वस्थ होने के बाद स्वास्थ्य लाभ के लिए हॉस्पिटलाइज हो गये। जहां इलाज के दौरान उनका स्वर्गवास हो गया। चेयरमैन के अस्वस्थ होने के बाद से ही नगर पंचायत कर्मचारियों का मानदेय नहीं मिल पा रहा था। दिवाली का ठीक पहले एसडीएम द्वारा चार्ज लिये जाने के बाद कर्मचारियों को त्योहार पर मानदेय मिलने की उम्मीद बढ़ गई है, जिसको लेकर कर्मचारियों में हर्ष है। 
कार्यभर ग्रहण करने के बाद एसडीएम ने कहा कि चेयरमैन के आकस्मिक देहांत के बाद नगर पंचायत में रूके हुए विकास कार्य को गति देते हुए जल्द पूरा कराने का कार्य किया जायेगा। इसके साथ ही साथ नगर पंचायत कर्मियों के हितों को ध्यान में रखकर त्योहार से पहले ही उनके मानदेय का भुगतान कराने का प्रयास किया जायेगा। 

 आपको बता दें कि एसडीएम अजय मिश्रा इसके पहले डिप्टी एसपी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे, लेकिन अपनी मेहनत और लगन के दम पर इन्होंने पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद एसडीएम बनें।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार