अकेली लड़की को देख गुरूजी ने कर दी छेड़खानी! लोगों ने जमकर की पिटाई
शशिकांत चौबे
सोनभद्र। घोरावल क्षेत्र के एक स्कूल के शिक्षक ने घर में घुसकर एक नाबालिक लड़की से छेड़खानी करते देख आसपास के लोगों ने पिटाई कर दी। इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी डायल 112 को दी। हालांकि इस मामले में पीड़ित पक्ष के तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई थी।
बता दें कि घोरावल क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय के शिक्षक ने शुक्रवार की दोपहर को घर में अकेली नाबालिग लड़की का हाथ पकड़ लिए। इस बात की जानकारी होते ही उपस्थित महिलाओं ने चप्पलों से उसकी धुनाई शुरू कर दिए।
तत्पश्चात इसकी सूचना डायल 112 को दिए। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। इस मामले को दबाने के लिए शिक्षक प्रयास में जुटे रहे। ग्राम प्रधान ने घटना की पुष्टि किया है। बताया जा रहा है कि उक्त शिक्षक शनिवार को विद्यालय नहीं पहुंचे थे।
इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी उदय चंद्र राय ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में देर से आया है लेकिन अब सोमवार को इस बात की हकीकत जानकर कार्यवाई की जाएगी।