महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई




  सतेंद्र सिंह

विभागीय अधिकारी महिला सशक्तिकरण, सम्मान एवं उनके स्वलंबन  के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कराएं सुनिश्चित, ताकि महिलाएं जागरूक होकर उनका सदुपयोग कर सकें मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह ने कहा कि समाज के प्रति अपराध और असम्मान की भावना को सिर्फ़ कानून या सजा से रोका जाना सम्भव नहीं है, इसके साथ-साथ समाज में महिला के प्रति मानसिक परिवर्तन लाने के लिए भी प्रयास करने होंगे। उन्होने समस्त ग्राम प्रधानों से कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिऐ जो योजनाऐ सरकार द्वारा चलायी जा रही है, उनका पर्याप्त प्रचार प्रसार अपने-अपने क्षेत्रों में कराये ताकि महिलाओं को उनकी जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होने कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन है।  
मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसार आज शुक्रवार  विकास भवन के सभा कक्ष में मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला ग्राम प्रधानों की गोष्ठी के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
उन्होने कहा कि शिक्षित और आर्थिक रूप से स्वाबलम्बी महिला के सामने उत्पीड़न और असम्मान अशिक्षित और आर्थिक रूप से कमजोर महिला के मुकाबले न के बराबर होते हैं। उन्होंने कहा कि भयमुक्त वातावरण सृजित किए बिना नारी सम्मान की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होने उपस्थित ग्राम प्रधानों से आवाहन करते हुए कहा कि वह अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में बाॅल पेन्टिग और होर्डिग के माध्यम से महिलाओं के लिऐ चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कराये और उनके प्रति उन्हे जागरूक करे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सुभाष वाल्मिकी ने अपने सम्बोधन में कहा कि महिलाओं को अपने कार्याे के अलावा सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में भी अपना योगदान देना चाहिए ताकि समाज में उनका योगदान याद किया जाये।  उन्होने कहा कि कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशाक्तिकरण के लिए समय समय पर अभियान चलाकर महिलाओं और पुरूषों को जागरूक करती है। उन्होने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न हेल्पलाईन नं0 चलाये जा रहे है, जिनपर सम्पर्क करके कोई भी महिला सहायता प्राप्त कर सकती है। गोष्ठी में जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी एंव बाल कल्याण अधिकारी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार