नदी किनारे चल रही अवैध शस्त्र फैक्टरी का पुलिस ने किया भंडाफोड़




 उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में कलान थाना क्षेत्र में बहगुल नदी किनारे रामगंगा कटरी में नदी पर चल रहे अवैध असलहे फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से भारी मात्रा में बने/अधबने असलहे व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गए है।

  पुलिस अधीक्षक एस आंनद ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार जनपद में अपराध रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ अभियान में थाना कलान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। थाना क्षेत्र में नदी पार अवैध शस्त्र फैक्ट्री में भारी मात्रा में शस्त्र बनाये जा रहें थे। पुलिस जानकारी मिलने पर दबिश दी गई तो दो लोगो गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास बड़ी मात्रा में अवैध शस्त्र व बनाने के उपकरण बरामद कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो