दिनदहाड़े अधेड़ की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़कर की जमकर धुनाई

पीड़ित की सुरक्षा के लिए दो पुलिस की व्यवस्था



अजय सिंह उर्फ राजू

नन्दगंज/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के दवोपुर मड़ई गांव में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। वहीं मृतक के पुत्र की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना की छानबीन के साथ ही बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी है।    

दवोपुर मड़ई निवासी मृतक अवधेश यादव (45) का अपने पट्टीदार से जमीन व मकान  को लेकर लगभग 10 वर्षो से विवाद चला आ रहा था। उन्होंने थाने में इस मामले को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था। बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे मृतक का पुत्र अभिषेक यादव उर्फ गोलू अपने घर के सामने खड़ा था। तभी पट्टीदार हरे राम यादव, हरेकृष्ण यादव, हरिशंकर यादव तथा गांव के ही केशव यादव और अपने बहनोई बृजेश यादव और उसका साथी किशन यादव निवासी नारीपचंदेवरा थाना करण्डा के साथ स्कार्पियों से दरवाजे पर आये और गाली देते हुए अभिषेक उर्फ गोलू को मारने पीटने लगे। 

गोलू को पिटता देख मां रेनू यादव बीच बचाव को आई तो उसे भी बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। शोर सुनकर पिता अवधेश गांव में ही घाट नहाकर आ रहे थे, दौड़कर मौके पर पहुंचे और बीच बचाव करने लगे तो हरेराम यादव के ललकारने पर बृजेश यादव ने पिस्टल निकालकर अवधेश यादव पर फायर कर दिया। जिससे एक गोली सीने में तथा एक गोली कंधे में लगी। गोली लगते ही अवधेश यादव छटपटाकर जमीन पर गिर पड़े। गोली की आवाज सुनकर गांव में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दो बदमाश बृजेश यादव और किशन यादव को दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी, जबकि अन्य भागने में सफल हो गए।

वही ग्रामीणों ने घायल अवधेश यादव को आनन फानन में अस्पताल लेकर भागे लेकिन रास्ते मे ही अवधेश ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बदमाशों को अस्पताल ले गए, जहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया। घटना आग की तरह पूरे जिले में फैल गई। 



सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ,  क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के साथ नन्दगंज, सैदपुर, शादियावाद और करण्डा चार थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई। वही मृतक के पुत्र अभिषेक यादव उर्फ गोलू ने छह लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर लिखकर दिया। घटना से आहत क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और आक्रोश जताने लगे।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने पीड़ित को दो पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराई और आत्मरक्षार्थ असलहा के लाइसेंस का भरोसा दिया। थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। गांव में सुरक्षा को देखते हुए मौके पर पीएससी तैनात कर दी गई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार