मकान खाली कराने पहुंचे दारोगा ने किरायेदार की बेटी से की अभद्रता, आहत पिता की हार्ट अटैक से हुई मौत


परिजनों ने जमकर किया हंगामा, एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज



जनसंदेश न्‍यूज

लखनऊ। यूपी के सराहनपुर में मकान खाली कराने गये दारोगा ने किरायेदार की बेटी से अभद्रता की। इसके बाद दारोगा ने किरायेदार को जेल भेजने की धमकी देने लगा। आरोप है कि इससे आहत किरायेदार को हार्ट अटैक आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। हॉस्पिटल से शव लेकर लौटे परिजनों ने जमकर हंगामा किया और आरोपी दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लंबी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने परिजनों को शांत कराया। इस मामले में एसएसपी ने एफआईआर लिखने का आदेश दिया है। 

सूचना के मुताबिक सहारनपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र के पेपर मिल रोड पर हिम्मत नगर कॉलोनी के एक मकान में अनिल उपाध्याय किराये पर रहते हैं। मकान खाली करने को लेकर आये दिन उनका मकान मालकिन केला देवी के साथ विवाद होता है। बुधवार को मकान मालकिन एक दारोगा नीरज कुमार के साथ मकान पर पहुंची।

उसने बताया कि वह बुलंदशहर में तैनात है। वर्दीधारी दारोगा ने अनिल की बेटी से अभद्रता करनी शुरू कर दी। जल्द से जल्द मकान खाली न करने पर जेल भेजने की धमकी दी। दारोगा के इस बर्ताव के बाद अनिल उपाध्याय की तबियत और खराब हो गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी मौत हो गई। परिवार अब न्याय की गुहार लगा रहा है। 




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार