चंदौली के इस गांव में स्कूल की भूमि पर शौचालय बनवा रहे ग्राम प्रधान, कटवा डाले आधा दर्जन पेड़, देखें वीडियो

कटा पेड़ दिखाता ग्रामीण


जनसंदेश न्यूज़

चन्दौली। जनपद में भ्रष्टाचार इस कदर बढ़ रहा है कि लोगों को शासन प्रशासन का कोई डर नहीं रहा। एक तरफ सरकार बड़े स्तर पर पौध रोपण करवा रही है, दूसरी तरफ कुछ लोग उन्हें कटवाने में जुटे हुए है। मामला सदर ब्लॉक अन्तर्गत ऐलही ग्राम पंचायत का है। जहां विद्यालय की जमीन पर आधा दर्जन शीशम के पेड़ लगे हुए थे, जिसे प्रधान द्वारा कटवा कर उसे अपने घर रख लिया गया। जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और कहा कि अगर प्रधान पर कार्रवाई नहीं हुई तो वें बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। वहीं दूसरी तरफ प्रधान ने ग्रामीणों के इस आरोप को नकार दिया। 

प्रदर्शन करते ग्रामीण


सूचना के मुताबिक स्कूल में लगा एक शीशम का पेड़ बीते दिनों आंधी के कारण गिर गया। जिसकी सूचना ग्राम प्रधान ने लेखपाल को दी थी। लेकिन वहीं ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों की सूचना के अनुसार करीब आधा दर्जन हरे शीशम के पेड़ कटवा कर अपने घर रखवा दिया। जिसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी सदर को दिया है। 

हालांकि दूसरी तरफ प्रधान ने ग्रामीणों के इस आरोप को नकाराते हुए कहा कि बीते दिनों आंधी तूफान से गिरे पेड़ को उन्होंने रास्ते से हटवाया है और आगे उसका कार्य गांव के ही किसी काम में लिया जायेगा। 

प्रदर्शन के दौरान मो. इस्माईल, मो. खलील, कमलेश मौर्या, अखिलेश मौर्या, जय प्रकाश गुप्ता, दुल्ली राम और शिवपूजन राम आदि उपस्थित रहे।

हरा पेड़ कटवाना कानूनी अपराध

आपको बता दें कि हरा पेड़ कटवाना पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध की श्रेणी में आता है। लेकिन उसे किसी विकास कार्य हेतु कटवाने की नौबत आती है, उसके पहले संबंधित व्यक्ति को वन विभाग से बकायदा लिखिल अनुमति लेनी होती है, अगर वह ऐसा नहीं करता तो वह अपराध की श्रेणी में आयेगा, जिसके लिए उसे जेल भी जाना पड़ सकता है। 



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार