प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम इतने बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित, इन चीजों को लेकर कर सकते है एलान



जनसंदेश न्यूज़

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम अपना संदेश देंगे। पीएम मोदी ने खुद खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। पीएम मोदी का के इस संबोधन का प्रसारण दूरदर्शन और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्य से किया जाएगा।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस का प्रकोप शुरू होने के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन से ही देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी। इसके बाद पीएम मोदी कई बार देशवासियों से मुताखिब होते रहे।  

दूसरी तरफ पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के पहले कयासबाजी शुरू हो गई है। इस बात की संभावना है कि प्रधानमंत्री अपने संदेश में कोरोना वैक्सीन की तैयारियों को लेकर देश कहां पहुंचा है, इसकी जानकारी दे सकते हैं। साथ ही लोगों से सतर्कता बरतने की अपील भी कर सकते हैं। साथ ही प्रधानमंत्री अपने इस संबोधन के दौरान लोगों से कोरोना को ध्यान में रखते हुए त्योहार मनाने की अपील भी कर सकते हैं। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार