"अलादीन: नाम तो सुना होगा" में हेडमास्टर की भूमिका में नजर आयेगा जफर



डाॅ. दिलीप सिंह

इंदौर। रुखसार बेगम (स्मिता बंसल) के स्कूल की काया बिलकुल पलटने वाली है क्योंकि जफर (आमिर दलवी) अपने शैतानी मिशन को पूरा करने और छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए अपना शासन चलाने वाला है।  अलादीन: नाम तो सुना होगा में जल्द ही एक भयानक लेकिन रोमांचित करने वाला ट्विस्ट देखने को मिलेगा, क्योांकि जफर झ्र एक शक्तिशाली ऐय्यार, बगदाद में हेडमास्टर की ड्यूटी निभाते हुए दिखाई देगा। 

अलादीन के ईमानदार प्रयासों के बावजूद भी, रुखसार अलादीन को स्कूल में दाखिला देने से हिचकिचाती है क्योंकि उसे जफर के शैतानी इरादों के बारे में पता है। वह अलादीन से बगदाद छोड़ने के लिए कहती हैं, और जफर स्कूल में प्रवेश करता है और हर किसी को हैरान कर देता है, वह खुद को स्कूल के प्रधानाध्यापक के रूप में घोषणा करते हुए सभी अधिकारों का नियंत्रण अपने हाथों में ले लेता है।

स्कूल के नियम अब बदलेंगे क्योंकि जफर काले दीपक को हासिल करने के अपने मिशन को पूरा करने के लिए छात्रों को प्रशिक्षित करने के कुछ कठोर तरीके अपनाने जा रहा है, लेकिन अपने फायदे के लिए छात्रों का शोषण करने जा रहे जफर को रुखसार कैसे रोकेगी? रुखसार का अगला कदम क्या होगा?

जफर की भूमिका निभा रहे आमिर दलवी ने कहा, ष्अलादीनरू नाम तो सुना होगा अब एक मजेदार मोड़ की तरफ बढ़ रहा है क्योंकि जफर टीचर की नई भूमिका में नजर आयेगा। इस एपिसोड के लिए इस गैंग के साथ शूटिंग करना बहुत ही मजेदार था। ट्रेनर के रूप में बदलना जफर के किरदार का एक नया पहलू है और इसे एक्लोगरनर करना वाकई दिलचस्प था। मुझे यकीन है कि दर्शक आगामी एपिसोड्स का आनंद जरूर लेंगे क्योंकि जफर और रुखसार के काम करने का तरीका बिलकुल बदल जाएगा। 

रुखसार बेगम की भूमिका निभा रहीं स्मिता बंसल ने कहा, ष्मेरे लिए शूटिंग पर यह हफ्ता बहुत ही व्यस्त और अनोखा रहा है। हमारा पानी में एक सीक्वेंस था जिसकी शूटिंग सभी के साथ करना बहुत ही मजेदार था और इसी के साथ मेरा रुखसार का किरदार एक बहुत ही कठिन परिस्थिति में फंसने वाला है। उसका अधिकार और उसके प्रिय छात्र उससे छीन लिए गए हैं क्योंकि जफर ने उन्हें प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है। यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि अपने छात्रों को जफर से बचाने के लिए रुखसार की अगली योजना क्या होगी। हर हफ्ते के साथ कहानी और भी ज्यादा रोमांचक होती जा रही है और मैं अपने दर्शकों का इतना प्यार और सहयोग देने के लिए धन्यवाद करना चाहती हूं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार