बिजनौर शहर कोतवाल की अगुवाई में निकाला गया फ़्लैग मार्च

 
 


सतेंद्र सिंह 

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर कोतवाल राजेश सोलंकी के नेतृत्व में शहर में आगामी त्योहारों को लेकर कानून/शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया गया। मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना नारी शक्ति मिशन को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा नगर में भारी पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च निकालने का उद्देश्य महिलाओं में असामाजिक तत्वो को लेकर भय का माहौल ना रहे और अपराधियों में पुलिस का खौफ रहे जिससे किसी भी तरह की अप्रत्याशित घटना ना हो सके इसलिए पुलिस 24 घण्टे सतर्क है और थानों व चौंकियो पर पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है। फ्लैग मार्च एसपी कार्यालय से शुरू होकर नगर के मुख्य चौराहे से होते हुए थाने पहुंच कर पूरा किया गया।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा