भाजपा शासित इस राज्य के सीएम को बदला जायेगा! भाजपा विधायक के बयान से बवाल



जनसंदेश न्यूज़

नई दिल्ली। कर्नाटक में एक भाजपा विधायक ने राज्य के सीएम बदले जाने की जानकारी दी। विधायक के इस बयान के बाद पूरे राज्य में हड़कंप मच गया। दरअसल कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के पद पर बने रहने को बीते कई महीनों से अटकलों का दौर चल रहा है। इस बीच वें हाल ही में दल्ली आए थे और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नेड्डा से मुलाकात की थी। 

भाजपा विधायक ने बसनगौड़ा पी यंतल ने लिखा कि सीएम को जल्द बदला जाए क्योंकि राज्य के ज्यादातर वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा से खुश नहीं हैं। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि अगला सीएम उत्तर कर्नाटक से होगा। येदियुरप्पा हमारे कारण सीएम बने, उत्तर कर्नाटक की जनता ने 100 विधायक दिए जिससे वह सीएम बने।

आपको बता दें कि येदियुरप्पा की उम्र को देखते हुए भविष्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें लगाई जा रही है। 77 वर्षीय येदियुरप्पा नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई केंद्रीय मंत्रियों से भेंट कर इस अटकलों का और भी ज्यादें हवा दी थी। 



हालांकि प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कैप्टन गणेश कार्णिक ने कहा कि कुछ टीवी चैनलों ने कथित रूप से खबर दी है कि मुख्यमंत्री येदियुरप्पा की जगह कोई नया सीएम बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘भाजपा इस खबर का दृढ़ता से खंडन करती है। हम स्पष्ट रूप से कहते हैं कि ऐसी खबर बिल्कुल बेबुनियाद, गुमराह करने वाली और सच्चाई से दूर है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा