चंदौली में पदयात्रा के दौरान बेहोश हुए पूर्व सपा विधायक, पुलिस से नोकझोंक, बोला सरकार पर हमला, वीडियो...

राजनीतिक लाभ का विषय बने किसान व जवान: मनोज डब्लू

कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा लेकर सभास्थल पर जाते मनोज सिंह डब्लू


आरिफ हाशमी

सैयदराजा/चंदौली। देश का किसान इस वक्त कितना व्यथित, व्याकुल व उग्र है। झलक सोमवार को सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू चेहरे पर साफ दिखी। किसानों की आवाज बनकर माधोपुर से निकले मनोज गांव के सकरे रास्ते होकर सैयदराजा शहीद स्मारक पहुंचे और शीश नवाकर पैदल ही मुख्यालय तक की यात्रा पूरी की। इस दौरान सरकार के खिलाफ पनपे ताप से मनोज का चेहरा पूरी तरह तप रहा था। भीषण गर्मी के बाद भी उन्होंने 13 किलोमीटर की यात्रा पूरी की और अपने शरीर में बचे ऊर्जा के एक-एक कतरे को किसान पदयात्रा को समर्पित कर दिया और जैसे ही आंदोलन मुकम्मल हुआ। वें बेहोश होकर गिरकर पड़े।

इस दौरान मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि एक दौर था जब देश में जय जवान, जय किसान का नारा बुलंद हुआ। तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने न केवल देश को एक नारा दिया, बल्कि इसके साथ उन्होंने देश के दो अहम धुरी जवान यानी सैनिक और किसान को सम्मान देने का काम किया। वह भली-भांति जानते थे कि देश की खुशहाली का रास्ता गांवों से गुजरता है और गांव की सम्पन्नता के लिए कृषि व किसानों का उत्थान बेहद जरूरी है। 

उधर, जवानों के बार्डर पर मोर्चेबंदी व उनकी शहादत का भी सम्मान उस वक्त की सरकारें करती थी। लेकिन आज ये दोनों महत्वपूर्ण विषय राजनीतिक लाभ का हिस्सा बनकर रह गयी है। राजनीति मंच से किसानों की बातें होती हैं, जवानों की बातें होती है। लेकिन भाजपा सरकार सिर्फ बातें करना ही जानती है। कहा कि जिस तरह शहीदी धरती के लाल कुलदीप कुमार मौर्य के साथ सरकार ने किया, उसे चंदौली की जनता कभी नहीं भूलेगी। 

चंदौली सांसद व केंद्रीय मंत्री डा.महेंद्रनाथ पांडेय को भी आड़े हाथ लिया। कहा कि जो जनप्रतिनिधि आठ माह से अपनी जनता के बीच न हो, वह जनप्रतिनिधि कहलाने के लायक नहीं। जनता के दुख-दर्द को समझने और उसे बांटने वाला ही सच्चा जनप्रतिनिधि होता है। यह बात जनता समझ चुकी है। अब परिवर्तन की लहर सूबे में दौड़ रही है और समाजवादी साथी अपने संघर्ष व आंदोलनों के बूते ताबूत में अंतिम कील ठोंकने का काम करेंगे।





Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो