कर्ज के बोझ में दबे किसान ने की आत्महत्या, राशन कार्ड से नाम कटने से था चिंतित





यशवंत सिंह

बाराचवर/गाजीपुर। बरेसर थाना अंतर्गत दहेन्दू ग्राम सभा में एक अधेड़ व्यक्ति सीता राम सिंह ने आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि किसान ने कर्ज की वजह से आत्महत्या की है। 

घटना दोपहर सवा एक बजे की है। उस वक्त सीताराम की पत्नी बीतम सिंह शिवचर्चा करने गांव के ही शिव मंदिर पर गई थी। सूचना के अनुसार सीताराम सिंह (52) पिता चन्दर सिंह निवासी ने पंखे से रस्से बांधकर कर खुद ही फांसी लगा ली। जिसके बाद गांव के ही किसी ने देखा और शोर मचाया। 

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ समय से वह कर्ज में दबे होने से बहुत परेशान रहा करते थे और डिप्रेसन की वजह से लोगों से मिलना-जुलना कम कर दिए थे। पिछले महीने उनका राशन कार्ड भी सूची से काट दिया गया था। सीताराम सिंह का एक लड़का है, जिसका नाम अभय सिंह है। वह तकरीबन 12 साल का है। वह अपने ननिहाल सिउरी अमहट में रहकर पढ़ाई करता था। बरेसर थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा