महोबा में जनसुनवाई के प्रथम दिन सुनी जन समस्याएं, निस्तारित करने के अधिकारियो को दिये निर्देश

 


 

सांसद कु० पुष्पेन्द्र सिहं चन्देल व जिलाध्यक्ष  जितेन्द्र सिंह सेंगर ने भाजपा जिला कार्यालय  मे लोगों की समस्याओ को सुना


महोबा _ भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय महोबा में जनसुनवाई के प्रथम दिन हमीरपुर महोबा तिंदवारी क्षेत्र के सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल व भाजपा जिलाध्यक्ष कुंवर जितेन्द्र सिहं सेंगर उपस्थित रहे, ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए लोगों की समस्याएं सुनी एवं सबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर समस्या का निस्तारण करने को कहा। जनसुनवाई  के दौरान ग्राम अकठोहा गांव के किसान मोहन लाल अनुरागी ने  राजस्व विभाग से संबंधित समस्या,नरेश राजपूत जरोली ने  पुलिस विभाग से सम्बन्धित , युवराज सिंह पटेल महोबकंठ ने पुलिस विभाग से  संबंधित, विनोद पटेल ननौरा विद्युत विभाग, रतन कुशवाहा और विजय कुमार बिलरही गांव  निवासी ने  नलकूप विभाग से सम्बन्धित शिकायत की जिस पर सांसद ने सम्बन्धित विभाग  को आदेशित किया! इस मौके पर जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर , पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर संतोष चौरसिया , जनसुनवाई हेतु नियुक्त पदाधिकारियों में जिला महामंत्री अवधेश गुप्ता जिला महामंत्री अमित शर्मा   जिला महामंत्री जे पी अनुरागी , जिला उपाध्यक्ष जयपाल सिंह , जिला मंत्री तेजा शिवहरे  आदि उपस्थित रहे। जनसुनवाई के प्रथम दिन कुल आठ समस्याएं आई जिसमें से चार का निस्तारण तत्काल हो गया।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार