बिहार के प्रदेश कांग्रेस कार्यायल में इनकम टैक्स की छापेमारी, सदाकत आश्रम में खड़ी गाड़ी से लाखों बरामद



जनसंदेश न्यूज़

बिहार। इनकम टैक्स की टीम ने बिहार कांग्रेस ऑफिस पर देर शाम छापेमारी की। राजधानी पटना के कार्यालय पर हुए इस छापेमारी से हड़कंप मच गया। सूचना के मुताबिक सदाकत आश्रम में एक गाड़ी से लाखों रुपये मिले हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार सदाकत आश्रम में छापेमारी के दौरान  बिहार चुनाव प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह रोहिल भी मौजूद हैं। छापेमारी की कार्यवाही अभी जारी है। 

इनकम टैक्स की इस छापेमारी पर शक्ति सिंह रोहिल ने कहा कि यह ध्यान भटकाने की साजिश है। उन्होंने कहा कि चुनाव में महागठबंधन को जीतता देख कांग्रेस के खिलाफ साजिश की जा रही है। वहीं गाड़ी से रुपये मिलने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि किसी गाड़ी से पैसे मिले हैं तो उससे हमारा कोई संबंध नहीं है। यह सार्वजनिक जगह है और बहुत से लोग आते हैं। यहां किसी को आने के लिए अनुमति की जरूरत नहीं पड़ती।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार