दिनेश कार्तिक ने छोड़ी कोलकाता की कप्तानी, इन्हें बनाया नया कप्तान, इस कारण लिया फैसला



जनसंदेश न्यूज़

नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने शुक्रवार को एक अप्रत्याशित फैसला लेते हुए टीम की कप्तानी छोड़ दी। उन्होंने इसकी सूचना टीम फ्रेंचाइजी को देते हुए बताया कि वें अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने और टीम का उद्देश्य पूरा करने के उद्देश्य से टीम की कप्तानी छोड़ी है। उन्होंने कोलकाता की कप्तानी इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर क्रिकेट के कप्तान इयोन मोर्गन को सौंप दी है। 

आपको बता दें कि कार्तिक ने आईपीएल के 13वें सीजन में अबतक  बल्ले से प्रदर्शन काफी निराशाजनक किया है। अब तक खेले गये सात मैचों में उनके बल्ले से महज एक फिफ्टी निकली है।  

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में आज कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस से होगा। लीग के पहले हाफ में जब दोनों टीमें भिड़ी थीं तो मुंबई ने जीत हासिल की थी। मुंबई का फॉर्म भी शानदार है और वह प्वॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर विराजमान है इसलिए उसका पलड़ा कोलकाता पर भारी लग रहा है।

 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो