ड्यूटी जा रहे गार्ड की बाइक सवार बदमाशों ने लूटी बंदूक, मची सनसनी



संजय दुबे

मीरजापुर। देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के इटावा गांव के चौराहे के पहले ड्यूटी पर जा रहे गार्ड को धक्का देकर बाइक सवार बदमाशों ने एक नाली बंदूक छीन कर फरार हो गए। जैसे ही घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर एसपी सिटी ने पहुंचकर घटना का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से पूछताछ किया। 

जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के मगरदा गांव निवासी रामराज गौड़ जो एक सूजी मिल में गार्ड का काम करता है। रोज की तरह मंगलवार की देर शाम जब हुआ ड्यूटी पर जा रहा था जैसे ही इटावा गांव के पास चौराहे पर पहुंचा था कि बाइक सवार बदमाशों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और बंदूक लेकर फरार हो गए। 

मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में एसपी सिटी संजय कुमार से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा बताया कि  मौका मुआयना किया गया है। मौके पर देहात कोतवाली समेत क्राइम ब्रांच की टीम को लगा दिया गया है। जल्दी घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो