सिख समाज का अपमान बर्दाश्त नही किया जाएगा : सुखदर्शन



 


 

 सतेंद्र सिंह 

एंकर:- बिजनौर पहुंचे आयोग के पदाधिकारीयो ने डीएम एसपी से मिलकर कार्यवाही की मांग की है। दअरसल उत्तर प्रदेश सरकार अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सुखदर्शन सिंह बेदी और जिलाअध्यक्ष गुरुद्वारा कमेटी सरदार सतवंत सिंह सलूजा ने संयुक्त रूप से बिजनौर पहुचकर डीएम रमाकांत पाण्डेय व एसपी डॉ0 धर्मवीर सिंह से मिलकर नजीबाबाद के वरिष्ठ अधिवक्ता सरदार परवेंद्र सिंह के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट की शिकायत पर तुरंत कड़ी कानूनी कार्यवाही की बात कही साथ ही आरोपी पुलिस टीम को बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह पूरे सिख समाज का अपमान है । जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। गौरतलब है कि नवरात्र के दिनों में माता की जोत निकालने पर पुलिस पर सिख समाज के एक सदस्य को पीटने का आरोप लगा था। नजीबाबाद एसडीएम द्वारा 10 लोगो की टीम को माता की जोत निकालने की अनुमति दी गई थी। पुलिस पर आरोप है कि किसी बात को लेकर मंदिर कमेटी के एक मेम्बर को बुरी पुलिस द्वारा पीटा गया था जिसके बाद से सिख समाज में भारी रोष व्याप्त है। अल्पसंख्यक आयोग लखनऊ के सदस्यों ने डीएम व एसपी से आरोपी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की है।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा