दवा लेने गई किशोरी को धान के खेत में खींचकर दो युवकों ने किया दुष्कर्म, आरोपित चढ़े हत्थे



महर्षि सेठ

सिकरार/जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी संग सामूहिक दुष्कर्म के दो दरिंदों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा दिया है। विगत गुरुवार को उक्त नाबालिक बाजार दवा लेने गई थी। वापस लौटते समय गांव के ही नहर की पुलिया के समीप दो युवक उसे जबरन बगल के धान के खेत में खींच ले गए और उसे धमका कर उसके साथ दुराचार किये। 

उनके चंगुल से छूटने के बाद डरी सहमी घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई तो परिजन उसे लेकर थाने पहुंचकर तहरीर दिए। थानाध्यक्ष अंगदप्रसाद तिवारी उक्त तहरीर लेकर दुष्कर्म पास्कोएक्ट सहित धाराओं में दो के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल मुआयना हेतु भोजने के साथ ही पुलिस ने दोनों अपरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दबिश देना शुरू कर दिया था। उसी क्रम में उक्त दोनों आरोपी मनीष गौड़ पुत्र कैलाश गौड़ व चंदन सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी निजामुद्दीनपुर के विरूद्ध संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर सोमवार को जेल भेजा दिया गया।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा