वाह रे सचिव, गांवों के हैंडपंपों के मरम्मत और डस्टबिन के पैसे भी डकार गये! भाजपा नेता ने की शिकायत



अजय सिंह उर्फ राजू

गाजीपुर। योगी सरकार में ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार रूकने का नाम नहीं ले रहा है। विकास कार्यो में लापरवाही से लेकर सरकारी धन के बंदरबांट की अधिकतर शिकायतें हो रही है। फतेहपुर अटवा निवासी भाजपा मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सदर पूर्वी मोफीज ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी एमपी सिंह को पत्र देकर  ग्राम विकास अधिकारी पर हैण्डपम्प मरम्मत और डस्टबिन के नाम पर धन गबन करने का आरोप लगाया है।  

मोफीज ने बताया कि सरकार की चौदहवीं राज्य वित्तीय खाते से वित्तीय वर्ष 2019- 20 में धन खर्च कर दिया गया, लेकिन गांवों में कोई कार्य नही हुआ। 2019-20 में  डस्टबिन के नाम पर 72 हजार  और हैण्डपम्प मरम्मत व रिबोर के नाम पर दो लाख रुपये उतार लिया गया है। लेकिन आज तक गावों में कहीं भी डस्टबिन नहीं लगा है और न ही हैण्डपम्प रिबोर या मरम्मत हुआ है। 

इस वित्तीय वर्ष में कुछ हैण्डपम्प को सही कर धन खर्च किया गया है। मांग किया कि गांव में विकास कार्यो की जांच कर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी संजय सिंह कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। वहीं अपर जिला पंचायत अधिकारी रमेश उपाध्याय ने बताया कि ये मामला में संज्ञान में है और इसकी जांच कराई जा रही है।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो