विवाहिता के हत्यारोपी पति सहित सास-ससुर को पुलिस ने भेजा जेल



इंद्रमणि पांडेय

लालगंज/मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के मेला गांव में एक विवाहिता की रविवार की देर शाम हत्या कर दी गई। जिसके बाद पिता ने घटना के संदर्भ में सोमवार को थाने में तहरीर दी। बताया जाता है कि लालगंज पुलिस द्वारा दहेज हत्या का आरोपी पति व सास-ससुर को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। 

मृतका के पिता जगजीवन लाल पुत्र सन्तलाल निवासी बेलवनिया थाना कोरांव जनपद प्रयागराज द्वारा थाना लालगंज पर उपस्थित होकर तहरीर दी गयी कि उसकी 23 वर्षीय पुत्री अंजू कुमारी, जिसकी शादी 03 वर्ष पूर्व सुनील कुमार पुत्र गुलाब निवासी मेढ़रा थाना लालगंज के साथ की गयी थी। परिवारी जन द्वारा दहेज में 02 लाख रुपए की मांग को लेकर मारा-पीटा एवं प्रताड़ित किया जा रहा था। 

वहीं रविवार की शाम को पति व परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा मिलकर पुत्री को लाठी-डण्डे व मुंह में कपड़ा डालकर मार दिया गया। वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया कर विवेचना करते हुए वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए व0उ0नि0 रामेश्वर नाथ यादव मय हमराह हे0का0 अजीत यादव, म0का0 अर्पिता चौहान द्वारा वांछित अभियुक्त मृतका के पति सुनील कुमार, सास राजकली देवी व ससुर गुलाब को आज बापू उपरौध इंटर कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा