सब इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मी के खिलाफ छेड़खानी व मारपीट में मुकदमा
पीड़िता की गुहार पर कोर्ट ने दिया निर्देश
जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर। जनपद के मछलीशहर थाना गांव में घर में महिला के साथ छेड़खानी, लूटपाट और तोड़फोड़ के मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने एसआई, पांच पुलिसकर्मियों और चार विपक्षियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया।
पीड़िता ने अदालत से गुहार लगाई थी कि बीते 29 जुलाई की रात 11 बजे उसके घर में घुसकर थाना मछलीशहर के सब इंस्पेक्टर सहित पांच अन्य पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के साथ अभद्रता की और उनके गहने, बाहर खड़ी बाइक लूट लिए। सब इंस्पेक्टर ने धमकी भी दी कि विपक्षी गर्जन एवं उसके घर वालों की तरफ आंख उठाकर देखा तो अंजाम भुगतना होगा। इस दौरान पुलिस की बातचीत धमकी की आडियो रिकार्डिंग भी मोबाइल में सुरक्षित है।
उन्होंने थानाध्यक्ष से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। पीड़ित महिला ने डीएम को प्रार्थना पत्र दिया तो उनके आदेश पर सीएमओ ने मेडिकल करवाया। न्यायालय में बाइक रिलीज का प्रार्थना पत्र दिया तो थाने से रिपोर्ट आई कि वाहन को लावारिस में सीज किया है। कोर्ट के आदेश पर 30 सितंबर को बाइक रिलीज हुई। पीड़िता ने मुख्यमंत्री, मानवाधिकार आयोग, पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया कोई कार्रवाई नहीं हुई तब उसने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई।