दर्जनों की संख्या में डकैतो ने मुर्गी फार्म व घर में बोला धावा, वारदात के बाद सहमे क्षेत्र के लोग
बृजराज
कोपागंज/मऊ। कोपागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के उसरा में बुधवार की रात दर्जनों की संख्या में मुर्गी फार्म सहित एक घर में असलहा सटाकर डकैती कर निकल गए। डकैती की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
कोपागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव उसरा पर मऊ निवासी महताब आलम का मुर्गी फार्म खोले हुए है और उनके मुर्गी फार्म के सामने शाहपुर गांव निवासी राजेश यादव भी अपने खेत में मकान बना कर बीबी व चार बच्चों के साथ रहते हैं। महताब आलम निवासी कटरा मऊ का मुर्गी फार्म पर भूटन विश्वकर्मा निवासी भागलपुर जनपद देवरिया अपने बीबी बच्चों सहित सास के साथ मुर्गी फार्म पर देखभाल करता है।
भूटन विश्वकर्मा ने बताया की बुधवार की रात 1 बजें दर्जनों की संख्या में बदमाशों ने असलहा के बल पर मुर्गी फार्म आये असलहा सटाकर पहले मोबाइल उसके बाद रूम का चाभी मांगकर रूम को खंगाला व उनकी पत्नी पुष्पा से नाक का नथीया, पायल, पुष्पा की मां लक्ष्मी से नाक का कील निकलवा लिया। जाते जाते बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर गये और फार्म के सामने बने मकान राजेश यादव की पत्नी सरोज ने बताया की हमारे पति राजेश को बंदूक दिखाकर डरा रहे थे कि उसके पति को जान से मार देंगे, नहीं तो अपने सब गहने निकाल दो तो हमसे पायल, नथुनी, मंगलसूत्र निकलवा कर लेकर फरार हो गये।
इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया है। सूचना पर डायल 112 पुलिस पहुंचकर एसओ कोपागंज को सूचित किया। एसओ कोपागंज अजय तिवारी ने रात में ही मौके पर पहुंचकर घटना के छानबीन में लग गए। गुरुवार की सुबह एसओजी टीम मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज को कब्जें में लेकर जांच कर रही है।