मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने की महिलाओं को दिलाई शपथ : रविता राठी


 

सतेंद्र सिंह

बिजनौर में आज मिशन शक्ति अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम राजा रामपुर खादर ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल जिला बिजनौर में महिला कल्याण अधिकारी रविता राठी ने महिलाओं को अपनी शक्ति को पहचानते हुए उसका सदुपयोग करने की अपील महिलाओं से की गई। साथ ही महिला कल्याण अधिकारी ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिला हेल्पलाइन नंबर आदि के विषय में महिलाओं को जागरूक किया। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, विधवा पेंशन योजना आदि के विषय में भी जानकारी दी। सरकार के मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने में सभी महिलाओं ने अपना सहयोग देने की शपथ ली। इस मौके पर गांव की बड़ी संख्या में महिलाएं व बालिकाएं उपस्थित रही।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा