सोशल साइट्स पर अश्लील फोटोज डालना पड़ा महंगा, जेल गईं दो छात्राएं

जनसंदेश न्यूज़

नई दिल्ली। बेंगलुरु की दो छात्राओं को इंटरनेशन लेदर कंपनी के परिवार के सदस्यों की अश्लील फोटो बनाकर उसे सोशल साइट्स पर डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट ने दोनों के जमानत अर्जी को निरस्त कर दी है।

छात्राओं पर इंटरनेशन लेदर कंपनी के परिवार के सदस्यों की फोटो एडिट करके उसे अश्लील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने का आरोप है। इस मामले में कंपनी के प्रबंधक ने ग्वालटोली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। दोनों छात्राओं को पेशी के लिए हवाई जहाज से लाया गया था।

ग्वालटोली थाना पुलिस ने बेंगलुरु की छात्रा मोनाजा रेफाई और उम्मेहानी उर्फ नाजिया को एसीएमएम द्वितीय की कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने छात्राओं की जमानत अर्जी निरस्त कर दी। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को समझते हुए दोनों छात्राओं को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया है।

मामले को देख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि मोनाजा बीबीए की छात्रा है और आर्किटेक्ट का भी काम करती है, जबकि उम्मेहानी बीएससी की छात्रा है। दोनों छात्राओं ने एक इंटरनेशन लेदर कंपनी के परिवार के सदस्यों के चेहरे लगाकर अश्लील फोटो डाली थी। इस परिवार को ब्लैकमेल और बदनाम करने की नीीयत से उन्होंने ऐसा किया था। दोनों आरोपित छात्राएं बेंगलुरु जेल में थीं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार