उपेक्षा नहीं बल्कि स्नेह के हकदार है मानसिक रोगी-सुधा सिंह

मानसिक चिकित्सालय में मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस



जनसंदेश न्यूज़

वाराणसी। मानसिक चिकित्सालय पाण्डेयपुर में गुरूवार को ’विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’ मनाया गया। जिसमें विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ। उक्त कार्यक्रम उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा, प्राधिकरण, लखनऊ के मासिक कार्य योजना 2020-21 के अध्यधीन तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी उमेश चन्द्र शर्मा के आदेश के तहत आयोजित किया गया।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वाराणसी की सचिव सुधा सिंह ने कहा कि ’मानसिक रोगी उपेक्षा नहीं वरन स्नेह के हकदार हैं’। उन्होंने आगे कहा कि 10 अक्टूबर को पूरे विश्व मे विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस तनावयुक्त जीवन में जीना एवं रोगों से मुक्त रहना आज के वैश्विक परिप्रेक्ष्य में नितांत आवश्यक है। 

उन्होंने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि मानसिक अस्वस्थ व्यक्तियों के स्वास्थ्य और उनके सामाजिक संवेदनशीलता बढाई जाए। हम सभी अत्यंत ही संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाते हुए उन्हें उपेक्षा व उपहास की दृष्टि से न देखकर, स्नेह एवं सहानुभूति उनकी सहायता को बढ़-चढ़ कर आएं और उनके उपचार हेतु मानसिक आध्यात्मिक, भौतिक, यौगिक जैसा भी अपेक्षित आवश्यकता हो उसका प्रयास करें।

विधिक सचिव द्वारा ’मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम  2017’ के प्रावधानों पर विस्तार से आम जन को जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ द्वारा इस वर्ष के मेन्टल हेल्थ डे की थीम ’मेंटल हेल्थ फार आल, ग्रेटर इन्वेसमेंट, ग्रेटर ऐसेस’ पर बल देते हुए बताया कि ’यह थीम इस तथ्य पर आधारित है कि मानसिक स्वास्थ्य मानवाधिकार है और यह समय ऐसा है कि मानसिक स्वास्थ्य सभी को उपलब्ध कराया जाए।

इस अवसर पर प्रमुख अधीक्षक मानसिक चिकित्सालय, वाराणसी, डॉ0 अमरेंद्र कुमार, डॉ0 अवनीश सिंह, डॉ0 अरविन्द, डॉ0 चंदन कुमार, डॉ0 अजय कुमार मनोचिकित्सक, ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में निदेशक/प्रमुख अधीक्षक मानसिक चिकित्सालय वाराणसी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार