देश व प्रदेश में भाजपा कर रही ऐतिहासिक विकास कार्य : स्वतंत्र देव सिंह




विशाल मिश्रा
 

देवरिया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शुक्रवार को विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहाँ कि जो लोग राम सेतु के अस्तित्व पर सवाल खडे करते थे, जो लोग पूछते थे कि मंदिर कब बनाएंगे वे आकर देख ले अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण प्रारम्भ हो चुका है।
   उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में न सिर्फ अयोध्या में भव्य राममंदिर का मार्ग प्रशस्त हुआ बल्कि जम्मूकश्मीर में धारा 370व 35ए की समाप्ति का भी ऐतिहासिक फैसला हुआ। उक्त बातें भाजपा अध्यक्ष ने शुक्रवार को देवरिया सदर विधानसभा के उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए पलक लान में युवा शक्ति सम्मेलन में कही।
     कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम आत्म निर्भर भारत के निर्माण के लिए कार्य कर रहे है। वही विपक्ष के नेताओ का पूरा प्रयास अपना व अपने परिवार नातेदार रिश्तेदार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रहता है। भाजपा की नीति देश और देशवासी के विकास की है, जबकि इनकी सोच अपना और अपने परिवार के विकास तक सीमित है। जिन लोगो ने अपनी सत्ता रहते सरकारी नौकरियों की नीलामी की उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन की सरकार रास नहीं आ रही है। वे झूठ व भ्रम का सहारा लेकर हिंसा व अराजकता को  बढ़ावा दे रहे हैं।
    कहा कि अपनी राजनैतिक आंकाक्षाओं की पूर्ति के लिए विपक्षी दल देश की जनता को जाति, धर्म-मजहब के नाम पर बांटकर सत्ता में वापसी के सपने देख रहे हैं।कांग्रेस,सपा और बसपा ने अपनी-अपनी सत्ता का दुरूपयोग करते हुए अपना और अपने परिवार का विकास तो किया लेकिन देश-प्रदेश और जनता का विकास सिर्फ इनकी झूठी घोषणाओं तक ही सीमित रह गया।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार