मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए जिला महिला कल्याण अधिकारी ने झोंकी ताकत




  सतेंद्र सिंह 

बिजनौर मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए जिला महिला कल्याण अधिकारी रविता राठी द्वारा गुरुवार को केपीएस इंटर कॉलेज बिजनौर में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को सुरक्षा के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल विवाह रोकथाम, विधवा पेंशन, आदि के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस मौके पर विद्यालय की लगभग सैंकड़ो छात्राओं ने मिशन शक्ति अभियान के तहत जानकारी हासिल की। गौरतलब है कि मिशन शक्ति अभियान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वकांक्षी योजना है जिसमे महिलाओं व बालिकाओं के लिए नगर कस्बा ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी ताकत और उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए बिजनौर जिले का प्रशासन एड़ी चोटी का जोर लगा कर दिन रात कड़ी मेहनत कर रहा है साथ ही महिलाओं को इस अभियान की जानकारी देने के लिए महिला कल्याण विभाग द्वारा एलइडी वैन चलाई जा रही हैं। एलईडी वैन नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के मुख्य चौराहों पर खड़ा कर सरकार द्वारा जारी प्रचलित विज्ञापन के जरिये जानकारी मुहैया कराई जा रही है।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार