करेंट की जद में आये बेटे को बचाने दौड़ी मां, दोनों की दर्दनाक मौत से मचा कोहराम
अजय सिंह उर्फ राजू
गाजीपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के डिलिया गांव में करेंट की जद में आने से मां बेटे की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजन सहित क्षेत्र में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डिलिया निवासी वकील यादव का पुत्र हिमाशु यादव 8 वर्ष अपने घर में बिजली का पंखे का स्वीच आन कर रहा था कि अचानक करंट के जद मे आ गया। मां ने बेटे को करंट की जद आता देख उसे छुड़ाने के प्रयास में वह भी संपर्क मे आ गई। इस दौरान करंट की चपेट में आने से मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों में चीख पुकार मच गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।