चंदौली के इस नहर में अचेत मिले युवक की इलाज के दौरान मौत, दिनदहाड़े हुई वारदात से हडकंप




प्रकाश सिंह

धानापुर/चंदौली। थाना क्षेत्र के गुरेहंू गांव स्थित गुरेहूं-हासिपुर नहर में अमिताभ राजभर उर्फ आंशु पुत्र बचाऊ राजभर उम्र 18 वर्ष निवासी गुरेहूं  अचेता अवस्था मे पाया गया। ऊक्त जानकारी का पता चलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी और अमिताभ राजभर को आनन -फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुर पर ले गयी। जहां व्यक्ति की हालत गम्भीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।

विदित हो कि बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे गुरेहूं-हासिपुर नहर में अमिताभ राजभर उर्फ आंशु 18 वर्ष की अचेता अवस्था में पाये जाने की  सूचना पर मिली। जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। नहर के पास पहुंची धानापुर पुलिस व्यक्ति को इलाज के लिए सीएससी धानापुर ले गयी। जहां उसकी हालत गम्भीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 



जहां डॉक्टरों ने अमिताभ राजभर उर्फ आंशु को मृत घोषित कर दिया। दिन के उजाले में हुई इस घटना से पूरे गांव में हड़कम्प मचा हुआ है। ऊक्त व्यक्ति के मौत के कारण का कुछ भी पता नही चल पाया है। गांव में जितने लोग उतने तरह की चर्चाएं दिन भर होती दिखी। इस सबन्ध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष धानापुर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि अभी मुझे कोई तहरीर परिवार के तरफ से नही मिली है, अगर मुझे कोई तहरीर मिलती है तो तहरीर के हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा